वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई रहे मौजूद
इंडिया टुडे ने 23 सितंबर को नया शो डेमोक्रेटिक न्यूजरूम लांच किया है. यह कार्यक्रम सात बजे शाम में दिखाया जा रहा है. शुक्रवार को प्राइम टाइम कार्यक्रम लांच के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी मौजूद रहे.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसे देखते हुए इंडिया टुडे ने टीवी डेमोक्रेटिक न्यूज रूम शो की शुरुआत की है जो माना जा रहा है कि किसी एजेंडा से प्रभावित नहीं होगा. इस शो में न्यूज एंकर को स्वतंत्रता दी गयी है ताकि वे अपने नजरिये को पेश कर सके. इस नए शो के लॉन्च से यह माना जा रहा है कि यहां भरोसेमंद जानकारी साझा की जायेगी. इस कार्यक्रम से उम्मीद की जा रही है यह सभी लोगों की आवाज सुनी जायेगी. सभी लोगों के नजरिये को स्वीकार किया जायेगा और हर साक्ष्य की जांच पड़ताल कर दर्शकों को यह मौका देगा कि वे अपने इच्छानुसार जानकारियां प्राप्त कर सकें.
इस शो में शामिल टीम न्यूज और व्यूज पर चर्चा करेंगे. ऐसे समय में जब टीवी न्यूज अपने टीआरपी के लिए हेट स्पीच को बढ़ावा दे रहे हैं. देश की सबसे उच्च अदालत ने अपना नजरिया रखा है. ऐसे समय में जब पूरा देश टीवी चैनलों पर उंगलियां उठा रहा है,ं डेमोक्रेटिक न्यूज़ रूम और इंडिया टुडे किसी पक्षपात या पूर्वाग्रह में नहीं रहेंगे.