अनुभवी लोगों के लिए बेहतर माहौल में काम करने का मौका
इंडिया टुडे ग्रुप को बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए अनुभवी और कुशल लोगों की तलाश है. इंडिया टुडे ग्रुप ने इस संबंध में जानकारी दी है. इंडिया टुडे ग्रूप एक प्रतिष्ठित संस्थान है और यहां एक सकारात्मक माहौल में काम करने का मौका मिलता है. एक अच्छी सैलरी और दूसरी सुविधाओं के साथ यहां नये अनुभव लिये जा सकते हैं. इंडिया टुडे ग्रूप ने अपने संस्थान के लिए ग्राफिक्स डिजाइनर, स्क्रीप्ट राइटर, लॉग मैनेजर और क्रिएटिव हेड के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की है.
ग्राफिक्स डिजाइनर पद पर काम करने के लिए ग्राफिक्स की अच्छी समझ होनी जरूरी है. इसके साथ ही इलस्ट्रेशन, लोगो, थंबनेल और फोटो के साथ कुशलता से खेलना जानते हो ताकि एक बेहतर प्रोडक्ट पैकेज तैयार किया जा सके. ग्राफिक्स डिजाइनर को कॉपी राइटर और क्रिएटिव हेड के साथ समन्वय स्थापित कर फाइनल डिजाइन तैयार करना है. तीन से चार साल तक अनुभवी लोगों के लिए यहां काम करने का बेहतर मौका है. यह पद दिल्ली लोकेशन के लिए है.
इंडिया टुडे ग्रुप ने स्क्रीप्ट राइटर के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये नियुक्तियां दिल्ली, मुबंई और कोलकाता लोकेशन के लिए है. स्क्रीप्ट राइटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि विभिन्न स्रोतों से किसी टॉपिक पर बेहतर तरीके से शोध करने का हुनर हो. साथ ही वे अच्छी और साफ भाषा में लिख सकें. इसके अलावा यूट्यूब डिस्क्रीप्शन्स लिखना जानते हों. हैशटैग का इस्तेमाल ओर वीडियो टाइटल बनाना जानते हों. चार से छह साल का अनुभव रखने वाले स्क्रीप्टर राइटर आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली लोकेशन के लिए लॉग मैनेजर की जरूरत है. तीन से चार साल इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनके लिए आवश्यक है कि वे यूट्यूब चैनल के लिए अपलोड शेड्यूल करना जानते हों. इसके अलावा एसईओ, वीडियो मेटाडाटा तथा यूट्यूब की एक बेहतरीन जानकारी रखते हों.
दिल्ली लोकेशन के लिए क्रिएटिव हेड की जरूरत है. क्रिएटिव हेड के लिए आवश्यकत है कि ऑन—एयर डिजाइन की समझ रखते हों. वीडियो कंटेंट और टाइपोग्राफी की जानकारी हो. सभी क्रिएटिव प्रोसेस की देखरेख कर सकें. दस से बारह वर्ष के अनुभवी इस पद के लिए आवदेन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए अपना रेज्यूमे इंडिया टुडे ग्रुप के ISHQFM@RADIOTODAY.IN मेल पर करें.