मध्यप्रदेश के रहने वाले या उस राज्य में काम करने वालों को प्राथमिकता
देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित मीडिया समूह इंडिया टुडे अब मध्यप्रदेश की खबरों वहां रहने वालों तक पहुंचायेगा. इसके लिए इंडिया टुडे समूह ने MP Tak वेबसाइट लॅाच कर रहा है. इस वेबसाइट के लॉन्च होने से मध्यप्रदेश की सारी खबर वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंच सकेगी. खबर देखने—पढ़ने में रूचि रखने वालों के लिए MP Tak वेबसाइट के माध्यम से मध्य प्रदेश की राजनीति, सामाजिक,आर्थिक, भौगोलिक संस्कृति, पर्यटन और इंटरटेनमेंट की अपडेट खबरें मिल सकेगी. फिलहाल लोगों तक मध्यप्रदेश की खबरें MP Tak यूट्यूब वीडियो चैनल के माध्यम से पहुंच रही है.
इस वेबसाइट को आने वाले समय में अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है. वेबसाइट के साथ काम करने के इच्छुक पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. वेबसाइट को प्रोड्यूसर और असिस्टेंट प्रोड्यूसर की जरूरत है. इस पद के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएट है. पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर चुके लोगों को चयन प्रक्रिया में पहला मौका दिया जायेगा. वैसे पत्रकार जो मध्यप्रदेश से हैं या वहां काम कर रहे हैं उन्हें इस पद के लिए प्राथमिकता दी जायेगी.
वेबसाइट के लिए चयनित उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे विभिन्न विषयों पर कंटेंट जेनरेट कर सकें. कंटेंट लिखने के साथ कैमरे पर अपनी बात कह सकने वाले पत्रकारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा जब वे इंडिया टुडे ग्रूप के एमपी तक वेबसाइट के लिए काम कर सकेंगे.
अधिक जानकारी के लिए lalakaushik1990@gmail.com ईमेल के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. या इस लिंक https://forms.gle/jByQJ4dDB11LcGuj8 से आवेदन कर सकते हैं.