विभिन्न कैटेगरी के लिए सम्मानित हुए बिहार और झारखंड के जिलाधिकारी भी
देश के विभिन्न जिला के जिलाधिकारियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस समूह द्वारा उन आइएएस को सम्मानित किया गया है जो अपने जिला में विभिन्न तरीकों से निरंतर विकास ला रहे हैं. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने जिलाधिकारियों को इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गर्वनांस अवार्ड्स देकर सम्मानित किया.
बिहार के पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार को स्टॉर्टअप और इनोवेशन कैटेगरी में यह अवार्ड दिया गया. जबकि झारखंड के चार आइएएस अधिकारियों को अलग—अलग कैटेगरी में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
देवघर डीसी मंजुनाथ भजंत्री को लघु एवं कुटीर उद्योग कैटेगरी में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें देवघर मार्ट के जरिए लघु व कुटीर उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की दिशा में किये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. इसके अलावा बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी को उर्जा श्रेणी में, जामताड़ा डीसी फैज अहमद मुमताज को दो श्रेणी इनोवेटिव स्कीम तथा सोशल वेलफेयर में यह अवार्ड दिया गया. झारखंड को चार कैटेगरी में तीन डीसी को सम्मान दिया गया है.
इसके अलावा मलकानगिरी जिला के विशाल सिंह को कृषि, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला के जिलाधिकारी आशीष सिंह, पश्चित बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के डीएम शरद कुमार को ई—गर्वनेंस में, ओडिशा के बालानगीर जिलाधिकारी चंचल राणा को जेंडर एंड इंक्लूजन, तमिलनाडु के इरोड के कृष्णानुन्नी को हेल्थकेयर में, मध्यप्रदेश के नरिसंहपुर जिलाधिकारी रोहित सिंह को इंप्लीमेंटेशन ऑफ सेंट्रल स्कीम, जूरी स्पेशल में केरल के पाठानामिठ्ठा की दिव्यां सियर को यह अवार्ड दिये गये.
वहीं पब्ल्कि एमेनिटीज कैटेगरी में तेलंगाना के नारायणपेट के जिलाधिकारी हरिशचंद्राना दासारी को, स्कील डेपलपमेंट कैटेगरी में तमिलनाडु के करुर के टी प्रभुशंकर को, स्टॉर्टअप एंड इनोवेशन में बस्तर जिलाधिकारी रजत बंसल, संसटेनेब्लिटी में साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल के सुमित गुप्ता, स्वच्छता कैटेगरी में पश्चिम बंगाल के कोंच बेहार के पवन कदयान और वॉटर कैटेगरी में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा को इस सम्मान से नवाजा गया है.