मुंबई लोकेशन पर इस मीडिया संस्थान में इंटर्न की जरूरत
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों को मीडिया युग में कई नये अवसर मिल रहे हैं. इसके लिए जरूरी है कि मीडिया उद्योग की मांग के अनुसार स्वयं को तैयार रखने की है. मीडिया जगत में बिजनेस और शेयर बाजार को कवर करने वाले पत्रकारों की काफी मांग है.
इस क्षेत्र में काम करने के लिए ET Now Swadesh नये अवसर दे रहा है. ईटी नाउ स्वदेश टाइम्स नेटवर्क का हिस्सा है. और यह बिजनेस तथा शेयर मार्केट से जुड़ी खबरों पर नजर रखता है.
इस मीडिया संस्थान में मुंबई लोकेशन के लिए न्यूज डेस्क पर काम करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है. उनसे आवेदन की मांग की गयी है. इसके लिए जरूरी योग्यता पत्रकारिता में डिग्री होनी जरूरी है.
हिंदी भाषा में दक्षता के साथ हिंदी टाइपिंग और रीडिंग कौशल होना आवश्यक है. उम्मीदवार खबर की दुनिया में तेजी से काम करने का हुनर रखते हों. साथ ही बिजनेस की खबरों में उनकी रुचि हो.
ET Now Swadesh को गेस्ट कॉर्डिनेशन की भी तलाश है. यह अवसर मुंबई लोकेशन के लिए है. पत्रकारिता में डिग्री होनी जरूरी है. साथ ही उनका संवाद कौशल बेहतर होना चाहिए. उम्मीदवार खबरों की दुनिया में तेजी से काम करने वाले हों.
वहीं संस्थान को न्यूज इंटर्न की भी जरूरत है. पत्रकारिता के छात्र—छात्राएं यहां से इंटर्न कर सकते हैं. उन्हें न्यूनतम दो माह तक इंटर्न के पॉजिशन पर काम करना होगा. इंटर्न के लिए अपनी सुविधानुसार वर्क फ्रॉम होम तथा मुंबई कार्यालय दोनों जगह से काम करने की छूट मिलेगी.