तीन से चार साल पत्रकारिता में अनुभव और हिंदी की जानकारी जरूरी
अमर उजाला देश के प्रतिष्ठित अखबारों में से एक है. अमर उजाला का बीते सालों में काफी विस्तार हुआ है. यह देश के कई कोनों से निकाला जाने वाला अखबार है. इसके साथ ही अमर उजाला ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को विस्तार दिया है. एक प्रमुख दैनिक अखबार के साथ अमर उजाला अपने वेबसाइट पर हर समय खबरें अपडेट कर अपने पाठकों के सामने प्रस्तूत करता है.
अमर उजाला को अपने एंटरटेनमेंट डेस्क के लिए पत्रकारों की जरूरत है. एंटरटेनमेंट जनर्लिस्ट के रूप में उन्हें काम करने का मौका मिलेगा. इसके लिए जरूरी है कि उन्हें तीन से चार साल पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का अनुभव रखते हों.
चयनित उम्मीदवार से अपेक्षा की जाती है कि उनकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो. हिंदी टाइपिंग जानते हों तथा वर्ड फाइल पर सीधा टाइप कर सकते हों. पत्रकारिता के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. इस पद पर काम करने के लिए अपना अपडेट रेज्यूमे इस ईमेल entertainmentdesk@bom.amarujala.com पर भेज सकते हैं. सब्जेक्ट लाइन में पोस्ट का नाम जरूर लिखें.