फिल्म, वेब सीरिज और टेलीविजन रिव्यूज लिखने की होगी जिम्मेदारी
देश के प्रतिष्ठित अखबारों में हिंदुस्तान टाइम्स शामिल है. हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया समूह हिंदी और अंग्रेजी अखबारों के साथ कई अन्य भाषाओं में खबरों का प्रकाशन करता है. हिंदुस्तान मीडिया समूह द्वारा प्रिंट के साथ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खबरें पढ़ी जा सकती है.
फिलहाल हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल इंटरटेनमेंट डेस्क को राइटर और एडिटर की जरूरत है. उन्हें फिल्म, वेब सीरिज और टेलीविजन रिव्यूज लिखने होंगे. इसके अलावा फिल्मों पर ओपिनियन और सेलिब्रेटी इंटरव्यूज पर लिखने होंगे. इसके अलावा उन्हें एंटरटेनमेंट न्यूज पर रोजाना कॉपी लिखना होगा. नियुक्त किये गये उम्मीदवारों को शिफ्ट के अनुसार काम करना होगा. साथ ही कॉपी एडिट करना और कॉपी असाइनमेंट की जिम्मेदारी होगी. योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए वर्क फॉर्म होम का अवसर भी मिल सकता है.
उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा अच्छी होनी चाहिए. हिंदी भाषा की समझ हो. पत्रकारिता में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किये उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी.
नियुक्त किये गये उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें फिल्म और टेलीविजन दुनिया की अच्छी जानकारी हो.
यदि इस पद के लिए काम करने के इच्छुक हों तो इन ईमेलों पर soumya.srivastava@htdigital.in,mediaemploymentbureau@gmail.com आप अपना अपडेट रेज्यूमे भेज सकते हैं.