अंग्रेजी और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान रखने वाले करें आवेदन
आपको खबरों की दुनिया अच्छी लगती है..या आप अपने आसपास हो रहे घटनाओं में रूचि रखते हैं, राजनीतिक हलचल और उतरती-चढ़ती अर्थव्यवस्था पर नजर रखते हैं तो आइटीवी में काम करने का एक अच्छा मौका आपके हाथों में है. iTV-Network को Ranchi लोकेशन के लिए पत्रकारों की जरूरत है. यहां रिपोर्टर, सीनियर रिपोर्टर और संवाददाता के लिए रिक्तियां निकाली गई है.
अब सबसे पहले हम इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को जान लें. यहां काम करने के लिए आपको अंग्रेजी और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान रखना होगा. यानि आप हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा फरार्टदार बोल और लिख सकें. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, लाॅ, बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री होनी चाहिए. यदि इन विषयों में डिग्री के साथ पत्रकारिता में मास्टर या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हैं तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा है. साथ ही हिंदी व अंग्रेजी ट्रांसलेशन के स्किल्स होने चाहिए.
अब इस पद से जुड़ी जिम्मेदारियों की बात करें तो यह जान लें कि वीडियो, आडियो और टेक्सट इनपुट जमा करने हैं. चैनल के प्लानिंग के अनुसार स्टोरी डेवलप करना है. शोध करने की क्षमता तथा क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान रखना जिम्मेदारियों में शामिल है. इसके साथ टीवी, प्रिंट, रेडियो, ऑनलाइन समाचार माध्यमों के लिए स्क्रिप्ट लिखने होंगे. टीवी चैनल मे काम कर चुके अनुभवी लोग यह अच्छा अवसर पा सकते हैं. सैलरी आपकी योग्यता पर निर्भर करता है.
iTV-Network में इन पदों पर ये नौकरियां पूर्णकालिक हैं. आप अपना रेज्यूमे jasmine.kumari@itvnetwork.com पर मेल कर सकते हैं.