कोऑर्डिनेटिंग एडिटर की भूमिका में आयेंगे नजर
टीवी पत्रकारिता से जुड़े जैकब मैथ्यू अब नई जिम्मेदारियां निभायेंगे. जैकब ने टीवी9 नेटवर्क ज्वाइन किया है. इस न्यूज चैनल के डिजिटल सेक्शन में वे अब कोऑर्डिनेटिंग एडिटर होंगे ओर उनके जिम्मे टीवी9 नेटवर्क के सभी डिजिटल चैनल, ओटीटी-न्यूज9 प्लस और कंवर्जेंस की जिम्मेदारी होगी.
जैकब मैथ्यू पूर्व में न्यूज24 में थे. वहां वे वाइस प्रेजिडेंट की भूमिका में थे. इसके साथ उन्हें इंडिया अहेड व बेग नेटवर्क के साथ लंबे समय तक काम करने का अनुभव रह चुका है. उन्होंने न्यूज24 के साथ मीडिया ग्रुप के सैटेलाइट चैनल्स के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए योजना और रणनीति बनाने के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है.
मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें तीन दशक का अनुभव है और वे मीडिया हाउस में फादर के साथ से भी जाने जाते हैं. रिपोर्टिंग से लेकर असाइनमेंट एडिटर पद पर अपना लोहा मनवाया है. वे सीएनएन आइबीएन, इंडिया टीवी, एएनआई और दूसरी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के अलावा रॉयटर्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया एंजेंसी के लिए काम कर चुके हैं.
MadeInMedia की ओर से जैकब मैथ्यू को बधाई व शुभकामनाएं