न्यूज और स्वास्थ्य पर कंटेंट क्रिऐशन का अनुभव महत्वपूर्ण
दैनिक जागरण देश के प्रतिष्ठित अखबारों में शामिल है. इस अखबार की रीडरशिप भी बहुत अधिक है. दैनिक जागरण ने अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉच कर दिया है. जागरण प्रकाशन लिमिटेड का डिजिटल प्लेटफॉर्म जागरण न्यू मीडिया के नाम से मौजूद है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको आॅनलाइन अपडेट न्यूज मिलते हैं. जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 109 मीलियन उपभोक्ताओं तक है.
जागरण न्यू मीडिया बड़ी संख्या में मल्टीमीडिया कंटेंट अपने यूजर को उपलब्ध कराता है. इनमें न्यूज के साथ बिजनेस, टेक्नोलॉजी, आॅटो, बॉलीवुड सेलेब, बॉलीवुड इंफो, इंटरटेंनमेंट, ज्योतिष, आर्युवेद, शिक्षा, स्कूल, करियर, जॉब, क्राइम, खेल, ट्रैवल, हेल्थ, वुमेन, फुड सजित लगभग कई अलग—अलग विषय—वस्तुओं पर कंटेंट शामिल होते हैं. जागरण न्यू मीडिया अपने यूजर को प्रतिदिन औसतन सात हजार कंटेंट और चालीस वीडिया मल्टीमीडिया कंटेंट के रूप में उपलब्ध कराता है.
जागरण न्यू मीडिया को अपने संस्थान के लिए अनुभवी कंटेंट राइटर की जरूरत है. कंटेंट राइटर अंग्रेजी भाषा में कंटेंट क्रिएट करेंगे. न्यूज के साथ स्वास्थ्य के मुद्दों पर कंटेंट क्रिएट करना उनकी जिम्मेदारियों का अहम हिस्सा होगा. किसी भी विषय में बीए या एमए और अंग्रेजी विषय में अच्छी पकड़ होना जरूरी है. अंग्रेजी पत्रकारिता में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमाधारी तथा अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी. उम्मीदवारों की सैलरी उनके अनुभव के आधार पर तय किया जायेगा.
यदि जागरण न्यू मीडिया के साथ काम करना चाहते हैं तो ईमेल पता mohini.aggarawal@jagrannewmedia.com पर अपना रेज्यूमे भेज सकते हैं.