कॉपी राइटिंग—एडिटिंग का अनुभव करने वाले करें आवेदन
जनसत्ता देश के प्रतिष्ठित अखबारों में से एक है. जनसत्ता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. जनसत्ता डिजिटल ऐसे पत्रकारों की नियुक्ति कर रहा है जिन्हें हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है और कॉपी राइटिंग व एडिटिंग का अनुभव रखते हैं.
जनसत्ता.कॉम ने नोएडा लोकेशन के लिए अनुभवी पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित किया है. न्यूज डेस्क पर शिफ्ट हेड की भूमिका में तीन लोगों की जरूरत है. बाकी अन्य विभागों में एक—एक पद पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए अपना रेज्यूमे hr@indianexpress.com पर भेज सकते हैं
जनसत्ता.कॉम में अलग अलग सेक्शंस पर अनुभवी पत्रकारों को नियुक्त किया जायेगा. विषयों के आधार पर सेक्शंस बनाये गये हैं. इन सेक्शंस में न्यूज, बिजनेस, क्राइम, धर्म—अध्यात्म, हेल्थ—लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स, यूटिलिटी, पर्सनल फाइनेंस आदि शामिल हैं. विभिन्न सेक्शंस में अनुभवी पत्रकारों को राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय घटनों के साथ करेंट अफेर्यस, लाइफ स्टाइल, क्राइम, धर्म, बिजनेस आधारित खबरें बनाने, रि—राइट करने या एडिट की जिम्मेदारी दी जायेगी. आप जिन विषयों पर पर बेहतर लिखते हों उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
रेज्यूमे भेजते समय ई—मेल में संबंधित सेक्शन का नाम लिखे. जैसे यदि आप हेल्थ—लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम करना चाहते हैं तो सब्जेक्ट लाइन में यह मेंशन करें. जिस सेक्शन के लिए रेज्यूमे भेज रहे हैं उस विषय पर दो साल कार्य करने का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी.