दो दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेखक—कवियों को सुनने सकेंगे
टाटा स्टील और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सहित्य सम्मेलन का आगाज किया गया. शनिवार को प्रारंभ हुए इस सम्मेलन को रांची के आड्रे हाउस में आयोजित किया जा रहा है. इस दो दिवसीय लिटरेटी मीट के दौरान इस दो दिवसीय लिटरेरी मीट के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक और कवि शामिल हो रहे हैं.
शनिवार को प्रारंभ हुए इस दो दिवसीय लिटरेरी मीट का शुभारंभ जानी मानी हस्ती जावेद अख्तर ने किया. इस दौरान राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, चाणक्य चौधरी और प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोश चतुर्वेदी मौजूद रहे. इस दौरान शायरी का जादू कार्यक्रम में आशुतोष चतुर्वेदी ने जावेद अख्तर से बातचीत की. वहीं चंद्रमोहन किस्कू, अनुज लुगुन, ज्योति लकड़ा और सहित्य क्षेत्र की कई हस्तियां मौजूद थीं. मन्नु भंडारी की याद में पूनम सक्सेना और रचना यादव ने बातचीत किया. शाम के समय गीत गाता हूं मैं कार्यक्रम में पार्थिव धर और अनिरुद्ध भट्टाचार्य ने कार्यक्रम पेश किया.
दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन साहित्य व फिल्मी दुनिया के कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. इस दौरान ट्राइबल एंड रीजनल फिल्म पर निरंजर कुजुर और अनुराग लुगुन शामिल होंगे. द अनटोल्ड धौनी स्टोरी में अमित सिन्ह और जीत बनर्जी मौजूद होंगे. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम पेश किये जायेंगे.