एबीपी के साथ लंबे समय तक पत्रकारिता करने का रहा है अनुभव
पत्रकार आदर्श सिंह अब न्यूज़ नेशन से जुड़ गये हैं. उन्होंने टाइम्स नाउ से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल वे न्यूज़ नेशन के लिए उत्तरप्रदेश से रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
पत्रकार आदर्श सिंह कई गंभीर मुद्दों के रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं. क्राइम, पॉलिटिक्स, किसान आंदोलन के साथ ग्रामीण मुद्दों से जुड़ी समस्याओं का कवरेज कई सालों से करते आ रहे हैं.
भारतीय जनसंचार संस्थान के छात्र रहे आदर्श सिंह को कई बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम करने का अनुभव रहा है. टाइम्स नाउ से पूर्व वह एबीपी के लिए काम कर रहे थे. इसके बाद टाइम्स नाउ में ब्राडकास्ट जर्नलिस्ट के रूप में काम किया और अब न्यूज़ नेशन के लिए काम करते दिखेंगे. मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले आदर्श सिंह ने उत्तरप्रदेश की राजनीति को करीब से देखा है. उन्होंने आदित्यनाथ योगी और अखिलेश यादव को भी कवर किया है.