पत्रकार की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने प्रकट किया गहरा शोक
रांची दैनिक भास्कर के पत्रकार अमित मिश्रा का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया. वे लंबे समय से दैनिक भास्कर के डिजिटल सेक्शन में कार्यरत थे. इससे पूर्व उन्होंने ईटीवी में काम किया था. अमित के असामयिक निधन से सभी स्तब्ध हैं. अमित ज्ञानवर्धन मिश्रा के पुत्र हैं जो स्वयं भी पत्रकार रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक सन्मार्ग में काम किया. झारखंड में पत्रकारिता जैसे पेशा से रिश्ता रखने वाली पीढ़ियोंमें ज्ञानवर्धन मिश्रा का परिवार भी शामिल है. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मारवाड़ी हाई स्कूल और उच्च शिक्षा बनारस हिंदु विश्वविदयालय से पूरा किया था. दैनिक भास्कर में रहते हुए उन्होंने कई राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर कवरेज किया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
उनके निधन पर पत्रकार कुमुद ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें कहा है कि दुमका में अमित मिश्रा के बाद ईटीवी बिहार झारखंड की जिम्मेदारी मिली थी. कवरेज को लेकर क्षेत्र में जाने पर एक ही नाम और प्रभाव दिखता था वह अमित मिश्रा का नाम था. उनके निधन से पत्रकारों में गहरा शोक है.