मचा बवाल तो पुलिस महानिदेशक ने एसपी के आदेश को लिया वापस
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु ने पुलिस विभाग द्वारा जारी पत्र को ट्वीट किया और लिखा है कि बिलासपुर एसपी के इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है. सभी पत्रकारों का कार्यक्रम में स्वागत है. हिमाचल प्रदेश पुलिस उनके कवरेज को सुगम बनायेगी. किसी भी असुविधा के लिए खेद है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 05 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिलासपुर में एम्स के उद्धाटन के बाद वह कुल्लु जायेंगे और दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. लेकिन उनके इस दौरे से पूर्व जिला प्रशासन के एक आदेश को लेकर हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों के बीच बवाल मच गया. बवाल इस बात को लेकर था कि उनके कार्यक्रम को कवरेज देने वाले सभी पत्रकारों को अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट दिखाना होगा. स्थानीय पुलिस प्रशासन के फरमान के बाद पत्रकारों में बहुत अधिक नाराजगी है. पत्रकारों का कहना है कि न्यूज कवरेज से चरित्र प्रमाणपत्र का क्या संबंध हैं. इस प्रकार की चीजों का मांगा जाने का कोई तर्क नहीं है.
जिला पुलिस ने पीएम की रैली को कवरेज करने के लिए बीते माह जिला लोक संपर्क अधिकारी को पत्रकारों के उनके चरित्र सत्यापन का प्रमाणपत्र देने के लिए एक पत्र जारी किया था. इसके बाद आदेश की काफी आलोचना होने लगी. हालांकि यह आदेश निजी स्वामित्व वाले प्रिंट, डिजिटल और टीवी पत्रकारों के साथ साथ ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन जैसे सरकारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए भी था.