खबरों की रील्स बना वीडियो को इंस्टाग्राम पर करना होगा पोस्ट
भारत में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अपने कई रूप हैं. इनमें यूट्यूब चैनल के बाद अब खबरों की रील बनाना भी शामिल हो गया है. इन खबरों की रील्स को इंस्ट्राग्राम पर खूब शेयर किया जाता है. जैसा कि अब खबरों की रील्स बनाने का दौर है, इसमें कई मीडिया संस्थान भी शामिल हो रहे हैं. खबरों की रील्स बनाने में Brut Hindi का काफी नाम है.
Brut एक अंतरराष्ट्रीय वीडियो प्रोडक्शन कंपनी है. यह कई देशों में वीडियो प्रोडक्शन का काम कर रही है. इसकी चर्चा हर ओर हैं क्योंकि यहां खबरों को पेश करने का अंदाज अलग और निराला है. भारत में हिंदी भाषी दर्शकों के बीच यह काफी लोकप्रिय है.
इस मीडिया संस्थान को खबर बनाने वाले प्रोड्यूस की जरूरत है. ऐसे इंस्ट्राग्राम प्रोड्यूसर जिन्हें रील्स बनाने का शौक है और खबरों में रुचि रखते हों उनके लिए यह एक बेहतर अवसर है. साथ ही रील्स बनाने के लिए आत्मनिर्भर हों. यानि अकेले जहां भी हो खबरें देख उनकी रील्स बना इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकें.
ऐसे बंदे जो Brut Hindi के इंस्टाग्राम पेज को पॉपुलर बना सके उनकी इस मीडिया संस्थान को जरूरत है. Brut Hindi के Instagram Producer के रूप में आपकी जिम्मेदारी होगी कि ऐसे स्टोरी तलाश करें जो सुपर वायरल हो जाये. साठ सेकेंड में अपनी पूरी स्टोरी कहनी होगी. कैमरा के सामने अपनी बात कहने और वीडिया एडिटिंग का हुनर होना चाहिए. इंस्टाग्राम पेज को बढ़ाने की योजना जानते हों तथा जर्नलिज्म में डिग्री रखते हों.
आवेदन करने के इच्छुक अपने दो रील्स, रेज्यूमे और एक्टिव इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
hr.india@brut.media को ईमेल करें. सब्जेक्ट लाइन में Brut Hindi Instagram Producer लिखें और अपने कार्य के तीन लिंक जरूर शेयर करें.