लैंगिक समानता और जेंडर मुद्दों के कवरेज के लिए मिलता है अवार्ड
पापुलेशन फर्स्ट के लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसेटिविटी 2022 के 12वें संस्करण की घोषणा की जा चुकी है. यह एक प्रतिष्ठित मीडिया अवार्ड है जो लैंगिक समानता तथा जेंडर मुद्दों को कवरेज करने के लिए दिया जाता है.
इस अवार्ड को पाने वाले पत्रकारों की सूची में कई नाम शामिल हैं. इनमें कई पत्रकार स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं जबकि कई मीडिया संस्थान से जुड़े हैं. लाडली अवार्ड पाने वालों में गांव कनेक्शन के लिए काम कर चुके पत्रकार दयासागर और नीतू सिंह का नाम शामिल है. दयासागर वर्तमान में ईएसपीएन के लिए खेल कवर कर रहे है. वहीं नीतू सिंह शेड्स ऑफ रुरल इंडिया के नाम से यूट्यूब संचालन संबंधी कार्यों की देखरेख और वीडियो स्टोरी करती हैं. इसके अलावा न्यूजलॉड्री के टीम ने भी यह अवार्ड जीते हैं. संस्थान के दो पत्रकारों को यह अवार्ड दिया गया है. रिपोर्टर शिवांगी सक्सेना और निधि सुरेश को यह अवार्ड दिया गया है.
वहीं प्रभातखबर के पत्रकार गुरुस्वरूप मिश्रा को दूसरी बार लाडली अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें झारखंड में डायन कुप्रथा के धीरे धीरे समाप्त करने को लेकर हो रहे प्रयासों पर कवरेज करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है. मुंबई की संस्था पॉपुलेशन फस्र्ट की ओर से हैदराबाद में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू युनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. गुरुस्वरूप को 2020 में भी यह अवार्ड दिया जा चुका है.
स्वतंत्र पत्रकार मालबिका धर को भी उनके आलेख के लिए यह अवार्ड दिया गया है. उन्हें हिंदी वेब कैटेगरी में यह अवार्ड मिला है. वह फेमिनिज्म इन इंडिया के लिए लेखन कार्य करती हैं.
स्टोरी पूरी नहीं है आपकी कुल छांट लोगों को मिला हैं मैं भी शामिल हूं उसमें