कंपनी की मार्केटिंग और रेवन्यू के कामों की रहेगी जिम्मेदारी
जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडिया डॉट कॉम डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और डिलिजेंट मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड बिजनेस में नये बदलाव लाये गये हैं. इन बदलाव में सबसे महत्वपूर्ण कलस्टर व्यवस्था को समाप्त किया जाना है. हालांकि इन सबके बावजून जॉय चक्रबर्ती को जी मीडिया को चीफ बिजनेस ऑफिसरपूर्व वत की तरह बनाये रखा गया है.
जॉय चक्रबर्ती ने अगस्त माह में जी मीडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में ज्वाइन किया था. वे इस कंपनी की मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और रेवन्यू के कार्यों की जिम्मेदारी में थे. अब वे पूर्व की तरह इन कामों को आगे बढ़ायेंगे.
जॉय चक्रबर्ती को गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के साथ काम करने का अनुभव रहा है. वे इस कंपनी में ब्रॉडकास्टिंग के सीईओ रहे थे. जॉय तीन दशक तक मीडिया में रहने के दौरान टीवी 18 और टाइम्स आॅफ इंडिया समूह के साथ काम करने का अनुभव भी रखते हैं. वे नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएट हैं और हॉर्वड बिजनेस स्कूल के भी अल्मूनाई हैं.