Homeमुख्य खबरके.राजा प्रसाद रेड्डी इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी के नये अध्यक्ष

के.राजा प्रसाद रेड्डी इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी के नये अध्यक्ष

तेलगू दैनिक साक्षी से जुड़े रहे हैं राजा प्रसाद रेड्डी

के.राजा प्रसाद रेड्डी को इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी का नया अध्यक्ष चुना गया है. वह तेलगू दैनिक साक्षी से जुड़े रहे हैं.  के.राजा प्रसाद रेड्डी अब द इकोनाॅमिक्स टाइम्स के मोहित जैन की जगह लेंगे. इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी देश में समाचार पत्रों और पत्रिकाओं का शीर्ष संगठन है.

आईएनएस मीडिया संगठन के मुताबिक सोसाइटी की 83वीं वार्षिक आम बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. जिनमें से एक अध्यक्ष चुनाव था. वहीं समाचार पत्र आज समाज के राकेश शर्मा को आईएनएस का डिप्टी प्रेसिडेंट चुना गया. जबकि मातृभूमि आरोग्य मासिक के एमवीएस कुमार को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. देश के नामी अखबारों में शामिल अमर उजाला के तन्मय माहेश्वरी को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया है.

आईएनएस की कार्यकारिणी समिति में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल किये गये हैं. इनमें 41 सदस्य हैं. सदस्यों में द इकोनॉमिक टाइम्स के मोहित जैन, द इंडियन एक्सप्रेस के विवेक गोयनका, मलयाला मनोरमा के जयंत एम मैथ्यू, द टेलीग्राफ के अतिदेब सरकार, और डेक्कन हेराल्ड और प्रजावाणी से केएन तिलक कुमार शामिल हैं.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here