शेड्स ऑफ रूरल इंडिया की ओर से मिलेगा यह फेलोशिप
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों विशेषकर महिला पत्रकारों के लिए मीरा फेलोशिप पाने का एक बढ़िया अवसर है. इस फैलोशिप के जरिये पत्रकारिता में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. फेलोशिप शेड्स ऑफ रूरल इंडिया की ओर से दिया जायेगा. शेड्स ऑफ रूरल इंडिया भारत की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों की मुखर आवाज़ बनने की एक स्वतंत्र कोशिश है.
शेड्स ऑफ रूरल इंडिया महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर कवरेज करने का काम करती है. इस संस्था की मुखिया नीतू सिंह पेशे से पत्रकार हैं. उन्हें गांव कनेक्शन और दूसरे कई अखबार और पोर्टल के साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने का अनुभव है. यह फैलोशिप उनकी मां की पुण्यतिथि पर प्रारंभ किया जा रहा है.
स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मीरा फैलोशिप की शुरुआत की गयी है. इस फैलोशिप के माध्यम से दूसरे पत्रकारों को उनकी बेहतर रिपोर्टिंग के लिए सपोर्ट करने की कोशिश की गयी है.
फैलोशिप से संबंधित आवेदन फॉर्म 15 नवंबर को जारी किया जायेगा. इस फेलोशिप के बारे में विस्तृत जानकारी shadesofruralindia के फेसबुक पेज से मिल सकती है. इस पेज को नियमित रूप से फॉलो करते रहें. अधिक जानकारी के लिए shadesofruralindia@gmail.com से भी संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.