फील्ड रिपोर्टिंग और वीडियो शूट करने की जानकारी जरूरी
पत्रकारिता में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए शेड्स ऑफ रूरल इंडिया द्वारा फेलोशिप की शुरूआत की गयी है. अब इस फेलोशिप के लिए आवेदन किये जा रहे हैं. 15 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.
मीरा फ़ेलोशिप का मुख्य उद्देश्य है पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को और अधिक अवसर प्रदान करना और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना. इस उद्देश्य के साथ युवा महिलाएं जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही है या करियर बनाना चाहती हैं, उनके लिए फ़ेलोशिप पाने का एक अच्छा मौका है. यदि स्वतंत्र पत्रकार है तो वे भी इस फ़ेलोशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं.
मीरा फ़ेलोशिप के लिए आवश्यक पात्रता के रूप में यह जरूरी है कि उन्हें क्षेत्रीय मुद्दों की अच्छी समझ हो. उन्हें स्मार्टफोन से फोटो और वीडियो शूट करना आता हो. हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी हो. उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और फील्ड में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग कर सके. योग्य उम्मीदवार के चयनित किये जाने के बाद उन्हें प्रत्येक सप्ताह फ़ेलोशिप कार्य के लिए कम से कम 25 घंटे का समय देना होगा. यह फ़ेलोशिप दस माह के लिए है. प्रत्येक माह फ़ेलोशिप के लिए पांच हजार रुपये की राशि सुनिश्चित है.
इस फ़ेलोशिप के लिए पहले शेड्स ऑफ रूरल इंडिया के फेसबुक पेज पर जायें. वहां इस लिंक https://bit.ly/3EfNupf से आवेदन किया जा सकता है.