जानिये उन्होंने लीगल एजुकेशन रिसर्च के पहले शैक्षणिक सत्र के मौके पर क्या कहा?
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण क्षणों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वे अपने पहले 20 के दशक में आकाशवाणी के लिए एक रेडियो जॉकी के रूप में काम कर चुके हैं.
उन्होंने कहा है कि एक रेडियो जॉकी के रूप में उन्होंने प्ले इट कूल, ए डेट विद यू और संडे रिक्वेस्ट जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया.
यह बात भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान कही. कहा कि बहुत सारे लोग इस विषय में जानकारी नहीं रखते कि वे पूर्व में कुछ समय के लिए रेडियो जॉकी भी रहे. आकाशवाणी में शुरूआती दौर में उन्होंने अपना कार्यक्रम किया था जिसे काफी सराहना मिली थी.
वह मानते हैं कि संगीत से उनका प्यार आज भी है और हमेशा रहेगा. उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में गीत संगीत बसता है.
उन्होंने यह बातें गोवा में इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च के पहले शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन के मौके पर कही. इस दौरान उन्होंने कानून और इस क्षेत्र में करियर संबंधी जानकारी भी दी.