कोई बिजनेस जर्नलिज्म में अनुभवी तो किसी को परियोजनाओं को अमल में लाने का श्रेय
ब्रहा, विष्णु और महेश की परिकल्पना तो सबने किया होगा लेकिन अब मीडिया भी त्रिमूर्ति की परिकल्पना से पीछे नहीं है. एनडीटीवी की बागडोर अब इन त्रिमूर्ति के हाथों होगी. एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग से राधिका रॉय और प्रणव रॉय के इस्तीफा देने के बाद अब इसकी कमान गौतम अडानी के हाथों में चली गयी है. गौतम अडानी ने एनडीटीवी की जिम्मेदारियां तीन लोगों पर सौंपी हैं. आइये जानते हैं ये तीन लोग कौन हैं.
ये तीन लोग संजय पुगलिया, सुदीप्ता भट्टाचार्य, और सेंथिल चेंगलवाराण हैं. ये तीनों आरआरपीएच के बोर्ड के नये निदेशक के तौर पर एनडीटीवी की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं.
संजय पुगलिया को कई वर्षों से मीडिया का अनुभव है. वे एक पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं. वे क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड में संपादकीय निदेशक और एएमजी मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रधान संपादक हैं. संजय पुगलिया ने सीएनबीसी आवाज को लॉन्च किया और 12 वर्षों तक इस चैनल की बागडोर उनके हाथों में रही. हिंदी में स्टार न्यूज की स्थापना का श्रेय उन्हें जाता है. वहीं आजतक की संस्थापक टीम में भी शामिल रहे.
भारत की बिजनेस न्यूज मीडिया में सेंथिल चेंगलवारायण एक मुकाम रखते हैं. बिजनेस जर्नलिज्म में उन्हें 35 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है. वे सीएनबीसी टीवी 18 के संस्थापन संपादक भी रहे हैं. नेटवर्क 18 के बिजनेस न्यूजरूम के प्रधान संपादक के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां निभायी है.
सुदीप्ता भट्टाचार्य अडानी समूह के लिए काम करते हैं. वे सीईओ के पद पर उत्तरी अमेरिका में अडानी कंपनी के मामलों की देखरेख करते हैं. अंडानी समूह के कई परियोजनाओं को अमल में लाने का श्रेय उन्हें जाता है. एनडीटीवी में आने से पूर्व वे अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के सीईओ और समूह के मुख्य रणनीति अधिकारी थे.