बड़ी हस्तियों में शामिल हैं कार्ल पेई, लोगों से रहते हैं मुखातिब
देश—दुनिया की कई बड़ी हस्तियां ट्वीटर पर लगातार एक्टिव रहती हैं. वे अपने ट्वीटर हैंडल से कई मैसेज दूनिया को देते रहते हैं. आमलोगों में उनके ट्वीट की काफी चर्चा रहती हैं. इस चर्चा के माध्यम से भी वे लोगों में बने रहते हैं. हाल ही में कई प्रसिद्ध लोगों ने अनोखी बातों कहते हुए ट्वीट किये हैं. इनमें कार्ल पेई भी शामिल हैं.
2019 में एक कैच फ्रेच काफी मशहूर हुआ था. यह कैच फ्रेज हैं we are not same. उस समय यह तकिया कलाम या कैच फ्रेच लोगों के विचार में अंतर को जबरदस्त तरीके से पेश कर रहा था. स्वयं को किसी व्यक्ति से अलग दिखाने या बताने का इसे एक बर्बर तरीका माना जाता है. इसका इस्तेमाल व्यंग्य के तौर पर व्यक्ति के सोच और नजरिये में फर्क को दिखाने के लिए किया जाता है. यह अपने समय में इंटरनेट ट्रेंड बना और लोकप्रिय हुआ.
अब बात करें कि कार्ल पेई ने ऐसा क्या लिखा है कि लोगों का ध्यान इस ट्वीटर पर जा रहा है. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है You skip classes to be with her, I quit college to build nothing. इसके बाद लिखा है We are not the same bro. लोग उनकी बातों का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं.
कार्ल पेई विश्व के जानेमाने उद्योगपति हैं. वे लंदन की टेक कंपनी नथिंग के मालिक हैं. कार्ल पेई मूलरूप से चीन से संबंध रखते हैं. उनका जन्म स्वीडन में हुआ और वे वहां पले—बढ़े. स्टॉकहोम से साइंस में डिग्री हासिल करने के बाद चीन के स्मार्टफोन कंपनी में काम करने लगे. उन्होंने वनप्लस, ओप्पो और नोकिया के साथ काम किया. इतना अनुभव बटोरने के बाद उन्होंने नथिंग कपंनी तैयार की. कंपनी द्वारा मोबाइल फोन और इसके एसेसरीज जैसे ईयर फोन आदि बनाया जाता है. वनप्लस जैसी कंपनी को विश्वपटल पर लाने में कार्ल की महत्वपूर्ण भूमिका है.
लोगों का मानना है कि अपने ट्वीटर के माध्यम से उन्होंने युवकों को संदेश देने की कोशिश की है यदि जीवन में कोई लक्ष्य तय किया जाये तो उसके लिए स्कूल, कॉलेज की जरूरत नहीं होती बल्कि प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास और संयम होना महत्वपूर्ण है. यह एक तरह से स्कूल और कॉलेजों द्वारा घिसे पिटे तरीके से पढ़ाई कराने और लड़कों का अपने गर्ल फ्रेंड के साथ समय बिताने पर तंज है. इस ट्वीटर के माध्यम से उन्होंने पढ़ाई और जिंदगी को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दिया है.