Homeमीडिया ट्रेंडजानिये ब्लू टिक वालों पर एलन मस्क ने ट्वीटर पर ​क्या तंज...

जानिये ब्लू टिक वालों पर एलन मस्क ने ट्वीटर पर ​क्या तंज किया

2019 में कैचफ्रेज बना था इंटरनेट ट्रेंड, एलन मस्क ने किया इस्तेमाल

एलन मस्क ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट कर We are not the same Bro लिखा है. पहले तो इस ट्वीट के बारे में बता दें. इस ट्वीट में लिखा गया है कि You’re confused spending $8 on a date while I bought a bird for $44 billion We are not the same bro. यानि आप एक डेट पर जाने के लिए आठ डॉलर खर्च करने को लेकर असमंजस की स्थिति में है. जबकि मैंने 44 बिलियन डॉलर खर्च कर एक चिड़िया खरीद लिया है.

We are not the same एक catchphrase या तकिया कलाम है. यह कैचफ्रेज ट्वीटर पर 2019 में काफी चर्चित रहा था. यह कैचफ्रेज का इस्तेमाल व्यांग्तमक तौर पर किया जाता है. इस तकिया कलाम को व्यक्ति व्यक्ति के सोच विचार या नजरिये में तुलनात्मक अंतर दिखाने के किया जाता है. बाद के समय में यह एक लोकप्रिय इंटरनेट ट्रेंड बना था.

दरअसल एलन मस्क के इस ट्वीट के बारे में कहा जा रहा है कि यह उन लोगों पर तंज है तो ब्लू टिक तो चाहते हैं लेकिन आठ डॉलर भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे लोग असमंजस की स्थिति में हैं. हाल ही एलन मस्क ने यह घोषणा की थी कि ट्वीटर पर ब्लू टिक के लिए हर माह पैसे लगेंगे.

ब्लू टिक पर पैसे लेने की बात पर ट्वीटर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं भी आयी. मस्क के इस घोषणा से यूजर जहां नाराज आये वहां ब्लू टिक नहीं मिलने वाले लोगों ने आलोचनाएं की. बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स ने ब्लू टिक वाले यूजर्स को अपना निशाना बनाया. कई लोगों ने ट्वीटर छोड़ने की बात कही.

इसपर एलन मस्क ने ट्वीटर यूजर्स पर तंज कसा है कि अपनी प्रेमिका के साथ जाने वाले लोग एक डेट पर आठ डॉलर खर्च करने पर असमंजस की स्थिति में हैं वहीं उन्होंने बिलियन खर्च कर एक चिड़िया को खरीदा है. और कहा है कि हम एक जैसे नहीं हैं.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here