आसान नहीं रहेगी आमलोगों के लिए ट्वीटर इस्तेमाल करने की राह
ट्वीटर के नये मालिक एलन मस्क ने जहां हाल में ही ब्लू टिक यूजर के लिए लगान वसूलने की घोषणा की थी, अब वहीं बिना ब्लू टिक वाले ट्वीटर यूजर को भी अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. एलन मस्क ने ट्वीटर से पैसे वसूलने की तैयारी कर ली है. अब पैसे सभी ट्वीटर यूजर को देने होंगे. वैसे एलन मस्क की ब्लू टिक मेगा प्लान अमेरिका, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लिए लागू किया गया है, लेकिन ऐसी आशा जतायी जा रही है कि भारत में भी इसे जल्द अमल में लाया जायेगा.
एलन मस्क ने आठ डॉलर चार्ज लगाने के पीछे की वजह ट्वीटर पर फर्जी अकाउंट और फर्जीवाड़े से निपटना बताया है. अभी ट्वीटर पर असली अकाउंट की पहचान ब्लू टिक वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है. हालांकि उनके इन नये नियमों की आलोचना भी की जा रही है. लेकिन ट्वीटर का मानना है कि यह सब असली नकली के खेल के लिए बेहद जरूरी है.
खबर आ रही है कि एलन मस्क बिना ब्लू टिक वाले साधारण ट्वीटर यूजर के लिए मोबाइल फोन कंपनियों की तरह प्लान लांच करेंगे. इसमें एक सब्सक्रिप्शन प्लान शामिल किया गया है जो चार्जेबल होगा. यानि ट्वीटर को फ्री एक्सेस करने की आजादी अब नहीं होगी. एलन इस सब्सक्रिप्शन प्लान से सीधी कमाई करने की सोच रहे हैं. हालांकि ट्वीटर ने कहा था कि इसकी सेवाएं नि:शुल्क होंंगी और सभी इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे. लेकिन अब इस नियम को दरकिनार करने करने की तैयारी कर ली गयी है.
ट्वीटर यूजर से कमाई कर एलन मस्क को दोतरफा फायदा होगा. ब्लू टिक वालों से हर माह आठ डॉलर लिया जायेगा. ब्लू टिक वाल भारतीयों को 660 रुपये देने पड़ सकते हैं. लेकिन अब इस नई प्लानिंग के अनुसार साधारण ट्वीटर यूजर के लिए सब्सक्रिप्शन फीस लेगी. हर महीने यूजर को एक खास अवधि के लिए फ्री में ट्वीटर इस्तेमाल करने की आजादी होगी. निर्धारित समय से अधिक इस्तेमाल किये जाने पर ही यह फीस देनी होगी. यानि निर्धारित समय तक ट्वीटर इस्तेमाल करने के बाद यूजर साइट नहीं खोल सकेंगे. आठ डॉलर प्रति महीने नियम को लागू करने के बाद इसे भी लागू किये जाने का पूरा प्लान तैयार है.
आठ डॉलर के पेमेंट के नियम सभी देशों के लिए नहीं है. यह पेमेंट उन देशों के लिए होगा जहां ट्वीटर से कमाई सबसे अधिक है. भारत में ट्वीटर पर लाखों यूजर हैं लेकिन यहां के लिए पेमेंट कम रखी गयी है. एलन मस्क के मुताबिक भारत में यह प्लान जल्द लांच किया जायेगा.