भावुक हुए रवीश, गोदी मीडिया की गुलामी से बचने की कही बात
रवीश कुमार एक बार फिर अपने यूट्यूब पर नजर आये हैं. अपने आॅफिशयल यूट्यूब से उन्होंने अपने दर्शकों को संबोधित किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडलसे लोगों को संबोधित किया है. उनके ट्वीटर का कई लोग जवाब दे रहे हैं. दर्शकों के जवाब में काफी भावुकता है. रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि उनके होने में सभी दर्शक शामिल है. दर्शकों का प्यार ही उनकी लिए दौलत है. दर्शकों से एकतरफा और लंबा संवाद करते हुए उन्होंने यूट्यूब चैनल का एक वीडियो लिंक भी शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि यही मेरा नया पता है. सभी को गोदी मीडिया की गुलामी से लड़ना है.
इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि भारत की पत्रकारिता में स्वर्ण युग कभी नहीं था. लेकिन आज के दौर की तरह भस्म युग भी नहीं था. इस पेशे की अच्छी बात तेज गति से भस्म की जा रही हो, यह दिन आना तय था. उन्होंने कहा है कि इस देश में अलग अलग नाम वाले अनेक चैनल हो गये हैं. लेकिन सभी गोदी मीडिया हैं. मीडिया का परिवेश और माहौल सब खत्म कर दिया गया है. पत्रकारिता करने और कराने का दावा भी सभी कर रहे हैं. सत्ता के हिस्सा माने जाने वाले भी पत्रकारिता कर रहे हैं. उनकी ताकत से पत्रकारिता कुचली जा रही है. गोदी मीडिया पत्रकारिता का अपना मतलब दर्शकों के उपर थोपना चाहती है.
अपने वीडियो में रवीश ने कहा कि मैं सबका आभारी हूं. उन्होंने एनडीटीवी के साथ 27 सालों तक काम किया. अपने वीडियो में रवीश कहीं कहीं पर भावुक भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीवी में काम करने का मतलब जो समझ आया वह है टीम. जितनी अच्छी टीम होगी उतना अच्छा काम होगा. अपने 24 मिनट के इस वीडियो में रवीश कुमार ने दर्शकों से कई अनमोल यादें साझा की हैं. इस वीडियो को काफी साझा किया जा रहा है.