आजतक और जी न्यूज ने अपने शो में इन राजनीतिज्ञों से पूछे बजट पर सवाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना बजट पेश किया. इस बजट पर न्यूज चैनलों पर विशेषज्ञों ने अपनी अपनी राय रखी. बजट को लेकर न्यूज चैनलों पर पक्ष और विपक्ष दोनों के लोग नजर आये. इसके अलावा अर्थशास्त्री, कृषि विशेषज्ञों ने भी अपनी राय रखी.
आजतक न्यूज चैनल पर विशेषज्ञों ने इस बजट में नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देने की बात कही है. टैक्स में मिली बड़ी छूट को लोगों के लिए आरामदेह बताया है.
आजतक के बजट बाजार कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा है कि सिर्फ वादे कर देने से कोई चमत्कार नहीं होता है. उन्होंने पूर्व की स्कीम्स पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि पार्लियामेंट्री रिपोर्ट के मुताबिक सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्मम का हाल सही नहीं रहा है. साठ लाख एमएसएमई बंद हो गये. इसमें नोटबंदी के कारण भी काफी नुकसान हुआ. यह पूछे जाने पर कि क्या पूरे बजट में कोई एक अच्छी चीज लगी है, उन्होंने कहा कि इसे खोजने की कोशिश कर रहा हूं.
जी न्यूज पर दीपक चौरसिया ने अपने ताल ठोक के लाइव कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को शामिल किया और उनसे पूछा कि 2023 के इस बजट से क्या यह इंक्लूसिव ग्रोथ वाला बजट है.
इस पर अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने की बात कही थी. यह बजट विकसित भारत के एक मजबूत विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने वाला है. यह बजट गांव का है, गरीबों का है. इसमें महिलाओं, मजदूरों और किसानों और समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. यह बजट समावेशी और पारदर्शी दोनों है.