नौ माह तक डायनमिक न्यूजरूम में काम करने का मिलेगा उन्हें मौका
भारतीय पत्रकारों को नौ माह के लिए फैलोशिप प्राप्त करने का बेहतरन अवसर है. यह मौका कारवां द्वारा दिया जा रहा है. द कारवां के साथ कोडा स्टोरी जोकि एक नॉनप्रोफिट आर्गेनाइजेशन द्वारा सहयोग से किया जा रहा है.
इस द कोडा—कारवां फैलोशिप के तहत नौ माह तक पत्रकारों को शक्तिशाली और उर्जा से लैस न्यूजरूम में काम करने का मौका मिल सकेगा. फैलोशिप के लिए चयनित पत्रकारों को अपने ग्लोबल ऑडियंस के लिए कई प्रकार के शोधपरक रिपोर्ट प्रस्तूत करने होंगे.
द कोडा—कारंवा फैलोशिप पुरस्कार विजेता को एक डायनमिक, कौलाबोरेटिव और क्रॉस बॉर्डर न्यूजरूम वातावरण में काम कर सकेंगे. इस दौरान चयनित उम्मीदवारों को गहन शोध करना होगा. हाशिए के समूहों के उम्मीदवारों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी.
इस नौ माह का फैलोशिप पूर्णकालिक है. इस फैलोशिप के दौरान उम्मीदवार को प्रतिमाह 85 हजार रुपये का वजीफा मिलेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है. आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा के साथ कवर लेटर और तीन स्टोरी आइडियाज जरूर सलंग्न करें. यह सभी इस ईमेल jobs@codastory.com पर भेजें.