यह करें ट्रेनीशिप प्रोग्राम, आवेदन करने की अंतिम तारीख है 14 दिसंबर
सभी पत्रकारों की चाहत होती हैं कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनलों या समाचार एजेंसियों में काम करें. कई बार तो मीडिया संस्थान से पासआउट के समय ही कैंपस सेलेक्शन हो जाते हैं.
लेकिन कई बार ऐसे पत्रकार जिन्होंने किसी नामी संस्थान से मीडिया कोर्स नहीं किया है लेकिन पत्रकारिता का लंबे समय से अनुभव रखते हैं उनके लिए थोड़ी परेशानी भरा रास्ता होता है. लेकिन इसमें घबराने या निराश होने की बिल्कूल भी जरूरत नहीं है. आप लगातार इंटरनेट सर्च करते रहें तो बड़े संस्थानों में काम करने का अवसर मिल ही जाता है.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में बीबीसी के अलावा डायचे वेले भी शामिल है जो अपनी हिंदी सेवाएं प्रस्तूत करता आ रहा है. डायचे वेले जर्मन की अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान है. यह विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित मीडिया हाउस है जहां काम करने का वातावरण बेहद शानदार है.
डायचे वेले डीडब्ल्यू ने पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से ट्रेनीशिप प्रोग्राम करने और डीडब्ल्यू से जुड़ने को लेकर आवेदन की जानकारी दी है. यहां दुनियाभर से पत्रकारिता करने के इच्छुक लोगों का चयन किया जायेगा. इसके लिए आवेदनकर्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे हिंदी अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान रखते हों तथा यदि जर्मन भाषा भी जानते हों तो यह और भी बढ़िया है.
आवेदन इस लिंक https://recruiting.dw.com/Vacancies/1577/Application/New/2 से किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है.