कई पदों के लिए जगह खाली, अनुभवी करें आवेदन
नेटवर्क18 भारत का सबसे बड़ा मीडिया हाउस है. यह एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान है. फ्रशर्स सहित अनुभवी मीडियाकर्मी इस मीडिया संस्थान के हिस्सा बन सकते हैं.
नेटवर्क18 मीडिया हाउस को अपने एडिटोरियल और प्रोडक्शन सेक्शन में अनुभवी लोगों की जरूरत है. मीडिया हाउस ने कई पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किया है. यह सभी नियुक्तियां नोएडा लोकेशन के लिए है.
नेटवर्क 18 ने सोशल मीडिया डेस्क, न्यूज प्रोड्यूसर, प्रोग्रामिंग प्रोड्यूसर, आउटपुर प्रोड्यूसर, रिसर्च डेस्क, एंकर, शिफ्ट हेड—प्रोडक्शन, ग्राफिक्स, गेस्ट कॉर्डिनेटर, वीडियो एडिटर, पीसीआर प्रोडक्शन, रिपोर्टर, इनपुर डेस्क, शिफ्ट हेड—इनपुट के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
इन सभी पदों के लिए एक कॉमन योग्यता निर्धारित की गयी है. उम्मीदवार के लिए जर्नलिज्म के क्षेत्र में काम करने का अनुभव जरूर होना चाहिए. साथ ही रियल—टाइम न्यूज एनवायरमेंट में काम करने का अनुभव रखते हों. नेटवर्क 18 को ऐसे कुशल उम्मीदवारों की जरूरत हो जो फील्ड से विभिन्न रिपोर्ट निकालने में दक्षता रखते हों.
बात यदि अनुभव की हो तो सोशल मीडिया डेस्क के लिए एक से 10 साल के अनुभव वाले आवेदन कर सकते हैं. न्यूज प्रोड्यूसर के लिए तीन से 12 साल, प्रोग्रामिंग प्रोड्यूसर और आउटपुट प्रोड्यूसर के लिए तीन से 15 साल, रिसर्च डेस्क के लिए शून्य से तीन साल, एंकर के लिए आठ से 12 साल, रिपोर्टर के लिए पांच से 10 साल, इनपुट डेस्क के लिए एक से तीन साल, गेस्ट कोआर्डिनेटर क लिए फ्रेशर व तीन साल अनुभव, शिफ्ट हेड इनपुट के लिए सात से आठ साल, शिफ्ट हेड प्रोडक्शन के लिए आठ से 12 साल, ग्राफिक्स के लिए शून्य से 12 साल, वीडियो एडिटर के लिए शून्य से तीन साल और पीसीआर प्रोड्क्शन के लिए शून्य से 12 साल का अनुभव हो.
इच्छुक उम्मीदवार अपना रेज्यूमे careers.editorial@nw18.com पर भेज सकते हैं. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में Editorial & Production जरूर लिखें.