हिंदी पत्रकारों के लिए यहां है काम करने का सुनहरा अवसर
हिंदी पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है. देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल में हिंदी कंटेंट राइटर्स की नियुक्ति की जा रही है.
ईटीवी भारत को हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ रखने वाले कंटेंट राइटर्स की आवश्यकता है. न्यूज सेंस और खबरों की प्रूफ रीडिंग में दक्षता रखने वाले यहां कंटेंट राइटर्स के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह नियुक्ति हैदराबाद स्थित ईटीवी मुख्यालय के लिए है.
ईटीवी द्वारा इसके लिए योग्यता निर्धारित की गयी है. आवश्यक योग्यता में कंटेंट राइटिंग में कम कम दो वर्ष का अनुभव चाहिए. उम्मीदवार को हिंदी टाइपिंग जरूर आनी चाहिए. पत्रकारिता और जनसंचार में ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. पूरे देश की समसामायिक घटनाओं की अच्छी जानकारी रखते हों. साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, बिजनेस, इंटरटेनमेंट व दूसरी विषयों से खुद को अपडेट रखते हों.
हैदराबाद में रह कर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन करें. अपना अपडेट रेज्यूमे sricharan@etvbharat.com ईमेल पर भेजें. नियुक्ति के संबंध में अधिक जानकारी 6309949945 फोन नंबर या व्हाट्स अप नंबर 8247649352 से प्राप्त कर सकते हैं.