इस वेब सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और कई अन्य पर हुआ है एफआइआर
बीते कुछ सालों से विवादों में घिरी ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो की अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. अपर्णा एमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड हैं. खबर है कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव के मामले में उन्हें अग्रिम जमानत दी गयी है. उनपर वेब सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया था.
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की खंडपीठ ने अपर्णा को उनके जांच में सहयोग करने के लिए यह राहत दी है. याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतोगी और सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट को बताया कि अपर्णा की ओर से जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है.
अपर्णा पुरोहित से जुड़े इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब साल 2021 के जनवरी माह में रिलीज हुई एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज तांडव काफी विवादों में आ गया था. वेब सीरीज में ऐसे सीन दिखाने के आरोप लगे हैं जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंचती है. इस सीरीज को रोकने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी थी.
वेब सीरीज के निर्माताओं ने मांफी मांगा और आपत्तिजनक हिस्सों को संपादित किया लेकिन इन सबके बावजूद एक्टर—डायरेक्टर पर एफआइआर दर्ज किया गया. वहीं इस मामले में अपर्णा पुरोहित पर भी वेब सीरीज प्रसारण के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी.