अर्णव गोस्वामी के इस साक्षात्कार की हो रही लोगों में चर्चा
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अर्णव गोस्वामी एक जानमाना चेहरा है. एक लंबे समय से वह विवादों से घिरे रहे हैं. उनके इस विवाद के बीच उनके चाहने वाले भी बहुत हैं. हाल ही में अर्णव गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में अपने टेलीविजन करियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. यह साक्षात्कार एएनआई पॉडकास्ट को दिया गया है. इस साक्षात्कार में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के बारे में भी बताया है कि किस तरह उन्हें हिरासत में लिया गया.
अर्णव ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया है कि किस तरह से बंदूकों के कुंदा से उन्हें मारा गया और किस तरह से वह शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हुए. लगभग एक घंटा 53 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने अपने जेल में बिताये गये दिनों का अनुभव साझा किया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि जेल के शौचालय में बंद रखा गया और ऐसे घृणित काम किये गये जो अविश्वसनीय हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
इस पॉडकास्ट वीडियो में उनके साथ एएनआई की स्मिता प्रकाश ने बातचीत किया है और उनके साथ पत्रकार ईशान प्रकाश शामिल हैं. जिन्होंने ट्रिब्यून में काम किया और इसके बाद अर्णव गोस्वामी के साथ टाइम्स नाउ में काम किया.
अर्णव ने साक्षात्कार में बताया है कि 2004 में उन्होंने दिल्ली छोड़ दिया था. ज्यादातर समय मुंबई में बीतता है. 2009 से पूर्व उनके बारे में बातें होना शुरू हुआ था लेकिन इसके बाद उन्होंने इन बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया. इसमें उन्होंने अपने गुवाहटी में स्कूली जिंदगी से दिल्ली के कॉलेज जिंदगी तक की चर्चा की है. इसमें दिल्ली में अपनी टेलीविजन मीडिया में करियर शुरू करने की जानकारी दी है.
साक्षात्कार में उन्होंने बताया है कि उनके पिता सेना में थे और उनका लालन पालन कई सैनिक छावनी में हुआ और कई स्कूलों में अपना जीवन बिताया. पोस्ट ग्रेजुएट करने पर उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था. इस बीच उनकी मुलाकात स्वपन दास गुप्ता से इंडियन एक्सप्रेस कार्यालय में मुलाकात हुई. तब उन्हें एक आर्टिकल लिखने का मौका मिला. फिर उन्हें टेलीग्राफ में काम मिला. इसके बाद उन्हें आउटलुक में काम मिला. वह बताते हैं कि इसके बाद कई एडिटर से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था. और फिर एनडीटीवी में अप्पन से मुलाकात हुई. इस बीच प्रणव और राधिका से भी मुलाकात हुई. अपने साक्षात्कार में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कवरेज की चर्चा की है.