Homeमीडिया हलचलजानिये क्यों लगाया गया न्यूज 18 पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

जानिये क्यों लगाया गया न्यूज 18 पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

हिजाब प्रतिबंध पर डिबेट को सांप्रदायिक बनाने का मामला

न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स ऑथोरिटी ने न्यूज18 इंडिया पर जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना न्यूज चैनल पर कर्नाटक के हिजाब प्रतिबंध मामले पर टीवी बहस को सांप्रदायिक रंग देने के मामले पर लगाया गया है. इस डिबेट का प्रसारण छह अप्रैल को हुआ था जिसे सीनियर एडिटर सह एंकर अमन चौपड़ा होस्ट कर रहे थे. ऑथोरिटी ने इस वीडियो कंटेंट को हटाने के आदेश दिये हैं. साथ ही कहा है कि चैनल अपने एंकरों को जरूरी ट्रेनिंग दें. न्यूज 18 इंडिया पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

एनबीडीएसए के मुताबिक एंकर ने टीवी डिबेट कार्यक्रमों को लेकर प्रसारण मानकों का उल्लघंन किया है. साथ ही संवेदनशील मुद्दों पर होने वाले बहस के लिए न्यूज18 के अधिकारियों को अपने एंकरों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की सलाह दी है.

मामले की सुनवाई एनबीडीएसए चेयरपर्सन जस्टिस ए.के.सिकरी द्वारा की गयी. इंद्रजीत घोरपड़े नामक एक व्यक्ति द्वारा इस डिबेट को लेकर दस अप्रैल को शिकायत दर्ज की गयी थी. घोरपड़े ने चैनल पर आरोप लगाया था कि डिबेट में मुस्लिम छात्राओं का हिजाबी गैंग और हिजाबवाली गज़वा गैंग जैसे शब्द इस्तेमाल किये गये थे. साथ ही इन गैंग पर दंगों का सहारा लेने की बात कही दी.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here