एनडीटीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए तीन नये लोग
एनडीटीवी से प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने इस्तीफा दे दिया है. वे आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक के पद पर थे. एनडीटीवी ने इसकी जानकारी बॉबें स्टॉक एक्सचेंज को भी दे दी है. इन दोंनों की जगह सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया है.
अडानी समूह ने एनडीटीवी के प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन अडानी ने अपने एक इंटरव्यू में एनडीटीवी खरीदने से जुड़े सवालों पर कहा था कि एनडीटीवी को खरीदना अवसर नहीं जिम्मेदारी थी. आजादी का मतलब सरकार के अच्छे और गलत दोनों को सामने रखना है. सरकार यदि अच्छा कर रही है तो उसे अच्छा करने का साहस होना चाहिए.
अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के 26 प्रतिशत शेयर को लेकर ओपन आॅफर लाने की घोषणा की थी. इससे पूर्व अडानी ग्रुप ने आरआरपीआर होल्डिंग को 400 करोड़ से अधिक उधार दिये थे. इसके बदले कर्जदाता से एनडीटीवी में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का सौदा तय किया गया था.