हैशटैग रवीश कुमार के साथ लोगों के मिल रहे हैं कमेंट
एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से प्रणव राय और राधिका राय के इस्तीफा के ठीक बाद ट्वीटर पर रवीश कुमार ट्रेंड कर रहे हैं. इस ट्वीट से रवीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं रवीश के चाहने वाले उनसे अडिग रहने की अपील भी कर रहे हैं. हैशटैग रवीश कुमार और हैशटैग एनडीटीवी के साथ लोग ट्वीटर पर कमेंट डाल रहे हैं.
कंचन मल्होत्रा नामक ट्वीटर हैंडल से रवीश कुमार के एक फोटो और उनके कही बातों के साथ शेयर किया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी लड़ाईयां जीतने के लिए नहीं होती हैं. कुछ युद्ध दुनिया को बताने के लिए होता है कि उस युद्धभूमि पर कोई मौजूद था.
सारकाज्म हिट नामक ट्वीटर हैंडल से रवीश कुमार के गले में गेरुआ रंग के गमछा वाला फोटो ट्वीट किया गया है. लिखा है रवीश कुमार नाउ. वहीं एक वीडियो क्लिप में रवीश को चाय बेचते और सब्जी बेचते दिखाया गया है. सैफरॉन स्वामी नामक एक ट्वीटर हैंडल से राधिका और प्रणव राय के इस्तीफा पर खुशी जतायी गयी है. लिखा है गुड न्यूज ऑफ द डे. सिदार्थ नामक ट्वीटर हैंडल से हैशटैग एनडीटीवी चलाते हुए लिखा है रवीश कुमार अब नया शो लायेंगे..नाम है जात तक. साथ ही इसका एक फोटो भी शेयर किया गया है.
भेरुलाल बोस के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है अगर आप एक पत्रकार को नहीं खरीद सकते, आपने पूरे चैनल को खरीद लिया. लेकिन सच्चाई की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा. आज एक युग का अंत हो गया जब रॉय ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया! प्राइम टाइम रवीश कुमार हमेशा याद आयेंगे. इस तरह के कई ट्वीट उनके चाहने वाले और आलोचना करने वाले कर रहे हैं.