प्रतिष्ठित मीडिया हाउस डॉन के वीडियो को लोगों द्वारा किया जा रहा पंसद
हिंदुस्तान की प्रतिष्ठित मीडिया हाउसों में नामचीन पत्रकारों के आने जाने का सिलसिला लगा रहता है. उनके एक मीडिया हाउस से दूसरे मीडिया हाउस जाने की जानकारी उनके ही ट्वीटर से मिलती है. ना तो कोई ऑफिशियल जानकारी मिलती है और ना ही उनके फेयरवेल पार्टी के बारे में पता चलता है.
दर्शक हो या पाठक या आमलोग, लंबे समय से किसी एक मीडिया हाउस जुड़े रहने के बाद दूसरे मीडिया हाउस ज्वाइन करने से पहले उन्हें किसी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं मिलती है और यह तब पता चलता है जब एक एकंर या एडिटर या पत्रकार किसी दूसरे खबरिया चैनलों पर किसी प्राइम टाइम शो में दिखता है या पाठक उसका नाम अखबार के किसी रिपोर्ट में पढ़ता है.
लेकिन हाल ही में पाकिस्तान से एक शानदार वीडियो आया है. यह वीडियो पाकिस्तान के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस के स्टूडियो का है जहां पहले किसी प्राइम टाइम शो प्रस्तूत करने वाले एक एंकर को बड़ी शालीनता से विदाई दी जा रही है.
हाल ही में आये डॉन न्यूज के इस वीडियो में उस मीडिया हाउस के जानेमाने पत्रकार और एंकर दिख रहे हैं. इनमें से एक मुब्बशिर जैदी हैं. डॉन के साथ कई सालों तक काम कर चुके मुब्बशिर जैदी को स्टूडियो में उनके आखिरी प्राइम टाइम कार्यक्रम के बाद विदाई दी जा रही है.
वह खुद कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि वे इस कार्यक्रम को छोड़ कर जा रहे हैं. वह बता रहे हैं कि वह टर्की जा रहे हैं. और वहां एक नये चैनल को ज्वाइन कर किया है. और इसकी जानकारी इसलिए दी जा रही है कि लोग किसी प्रकार की बेतुकी बातें ना बनायें. साथी पत्रकार यह बता रहे हैं कि उन्हें बिल्कूल नहीं निकाला गया है. कार्यक्रम से पूर्व मुब्बशिर जैदी शाहजेब जिलानी को एक कलम दे कर प्राइम टाइम की जिम्मेदारी संभालने की बात कह रहे हैं.
इसके साथ ही वहां दूसरे एंकर शाहजेब जिलानी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. एक खुशनुमा माहौल में इस विदाई का वीडियो काफी संख्या में देखा गया है और हिंदुस्तानी मीडिया हाउसों के पत्रकारों द्वारा भी शेयर किया गया है. टीवी पर अपने साथी की इतने सुदंर से विदाई जरूर देखा जाना चाहिए और इससे सबक लेना चाहिए.