एनडीटीवी और जी न्यूज के बाद आइटीवी नेटवर्क ने किया सवाल
एक के बाद एक कर कई टीवी न्यूज चैनल्स ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया से खुद को अलग करते दिख रहे हैं. टीवी चैनलों ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल की रेटिंग प्रणाली पर बीते सवाल खड़ा किया है. टीवी चैनल्स के अधिकारियों का मानना है कि रेटिंग सिस्टम की विश्वसनीयता दिन प्रतिदिन घट रही है.
एनडीटीवी और जी न्यूज जैसे प्रतिष्ठित टीवी चैनलो के बाद अब आइटीवी नेटवर्क ने भी बार्क रेटिंग पर सवाल खड़े किये हैं. साथ ही ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल से खुद को अलग कर लिया है. आइटीवी नेटवर्क न्यूज एक्स और इंडिया न्यूज जैसे समाचार चैनल संचालित करता है.
आइटीवी नेटवर्क द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बार्क की रेटिंग्स से संबंधित जरूरी प्रश्न किये गये थे लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. नेटवर्क की ओर से कहा गया है कि बार्क के द्वारा मनमानी को लेकर उसके कामकाज के प्रति विश्वसनीयता खत्म हुई है. बार्क के कामकाज से आइटीवी नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है.
वर्ष 2022 के मार्च माह में एनडीटीवी ने ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया के रेटिंग सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए इससे मुंह मोड़ लिया था. एनडीटीवी ग्रुप द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि रेटिंग में गड़बड़ी दिखने से पहले ही एनडीटीवी ने सिस्टम की कमजोरियों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया था लेकिन इस सिस्टम को सही करने के लिए कोई भी नीतिगत फैसला नहीं लिया गया.
अक्टूबर 2022 में जी मीडिया ने भी ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल को उसके रेटिंग सिस्टम से खुद को अलग करने की घोषणा की थी. एनडीटीवी के बाद जी न्यूज दूसरा बड़ा न्यूज चैनल है जिसने इस रेटिंग सिस्टम की खामियों को उजागर किया था.