पार्लियामेंट सेशन के दौरान इंटर्नशिप करने का होगा बेहतर मौका
डॉ राकेश सिन्हा भारतीय सांसद हैं. वे राज्यसभा के सदस्य हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक के बी हेडगेवार की जीवनी और कई अन्य पुस्तकें लिखी हैं. राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर होने वाले डिबेट में राकेश सिन्हा अक्सर नजर आते हैं.
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में गहरा विश्वास रखने वाले राकेश को दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. मूल रूप से वे बिहार के बेगूसराय जिले से संबंध रखते हैं. वह दिल्ली के इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के संस्थापक भी रहे हैं.
उनके साथ पार्लियामेंट सेशन देखने का मौका मिल सकता है. राजनीति शास्त्र, पत्रकारिता, अर्थशास्त्र या अन्य विषयों से ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट या पीएचडी करने वाले राकेश सिन्हा के साथ इंटर्नशिप कर सकते हैं. इससे राजनीति और पार्लियामेंट में कार्यवाही की समझ बढ़ेगी.
राकेश सिन्हा ने इस इंटर्नशिप के लिए सीधा आवेदन आमंत्रित किया है. इंटर्नशिप करने के इच्छुक उम्मीदवार rakesh.sinha46@sansad.nic.in पर अपना रेज्यूमे भेजें. सब्जेक्ट लाइन में इंटर्नशिप अवश्य लिखें.
इस इंटर्नशिप के दौरान उनसे देश के इतिहास, सामाजिक—आर्थिक परिदृश्य, विधेयक पास करने की प्रक्रियाएं, सामाजिक सुरक्षा और कल्याण, शैक्षिक और सांस्कृतिक विषयों पर बात करने का और इसे जानने समझने का बेहतर मौका मिल सकता है.