‘मैं भी भारत’ को मल्टीमीडिया, एंकर व ट्रेनी की जरूरत
‘मैं भी भारत’ मीडिया संस्थान को पूरी तरह से आदिवासी मसलों पर रिपोर्टिंग करने वाले मीडियाकर्मियों की जरूरत है. ऐसे मीडियाकर्मी जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी मामलों व उनके मुद्दों की समझ रखते हों या समझने की इच्छा रखते हों वह मैं भी भारत के लिए आवेदन कर सकते हैं.
‘मैं भी भारत’ को मल्टी मीडिया प्रोड्यूसर, एंकर, ट्रेनी और इंर्टन की जरूरत है. इस संस्थान में दो पद मल्टी मीडिया प्रोड्यूसर के लिए है. जबकि एक एंकर, तीन पद ट्रेनी और तीन इंटर्न के पद रिक्त हैं. ये सभी पद दिल्ली लोकेशन के लिए है.
यदि आप आदिवासी मुद्दों व उनके मसलों की समझ रखते हैं तो मैं भी भारत के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपना आवेदन admin@mainbhibharat.co.in ईमेल पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं यह भी लिखें. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2022 है.
मैं भी भारत, देश के आदिवासियों के हक़ों से जुड़े सवालों को बहस में लाने की कोशिश है. इसके साथ ही यह भी कोशिश है कि देश की बाक़ी आबादी आदिवासियों को जाने, और उनके बारे में बनी ग़लत धारणाएँ भी टूटें.