अहम मुद्दों पर वीडियो क्रिएट करने में हो दक्षता
बिहार के सीमांचल में काम कर रहे एक मीडिया हाउस को युवा पत्रकारों की जरूरत है. मीडिया संस्थान का नाम ‘मैं मीडिया’ है. इस मीडिया संस्थान को सिल्लीगुड़ी के लिए ऐसे युवा पत्रकारों की जरूरत है जो खानपान, भोजन से जुड़े मुददों के साथ फूड रिव्यू कर सकें. साथ ही दूसरे प्रकार के महत्वपूर्ण खबरों का वीडियो कंटेंट क्रिएट कर सकें.
इसके लिए आवश्यक योग्यता वीडियो कंटेंट की समझ रखने, वीडियो बनाने और एडिट करने के साथ उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने जैसी जानकारी में दक्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही क्षेत्र में हो रहे घटनाओं की राजनीतिक सामाजिक समझ हो.
युवा पत्रकारों से अपेक्षा की जाती है कि उनकी हिंदी तथा अंग्रेजी भाशा में अच्छी पकड़ हो. साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं की समझ हो. इसके लिए आप अपना आवेदन ईमेल tanzil@mainmedia.in पर कर सकते हैं.
मैं मीडिया का मानना है कि भारत की बड़ी आबादी गांवों कस्बों में रहती है. यहां पर कई अनकही कहानियां मौजूद होती है. यहां पर कई समस्याएं होती है जो तत्काल हस्तक्षेप की मांग करती है. मुख्यधारा की मीडिया के लिए कई मुद्दे गौण होते हैं ऐसे मूल समस्याओं को खबर के रूप में लेकर आना इस मीडिया संस्थान का मकसद है. ऐसे युवा पत्रकार जो ग्रामीण पत्रकारिता को तरजीह देते हैं, उनका इस मीडिया संस्थान में स्वागत है.