पांच दिसंबर को होने वाले आयोजन की आकाशवाणी ने की घोषणा
ALL INDIA RADIO आकाशवाणी द्वारा अपने श्रोताओं के लिए एक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के बारे में ALL INDIA RADIO आकाशवाणी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की है. इस कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपना गायन प्रस्तूत करेंगी.
ट्वीट कर जानकारी दी गयी है कि यह एक ऐसी शाम होगी जिसे श्रोता भूल नहीं पायेंगे. इस कार्यक्रम से अपनी मिट्टी से जुड़ने का एहसास होगा. संगीत रूह में घुल जाये ऐसा अनमोल एहसास होगा.
इस कार्यक्रम का नाम माटी के रंग रखा गया है . इसका प्रसारण FM Rainbow Delhi पर
होगा. कार्यक्रम का आयोजन पांच दिसंबर 2022 को होगा. कार्यक्रम का समय शाम चार बजे निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ब्रॉडकास्टिंग हाउस में होगा.