33 साल तक रहे प्रभात खबर संस्थान के प्रबंध निदेशक
झारखंड और बिहार का जाना माना और लोकप्रिय समाचार पत्र प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका रिटायर हो गये हैं. वह लंबे समय से संस्थान में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद थे. इस पद पर उन्होंने 33 साल की लंबी पारी खेलने के बाद इस्तीफा दे दिया. उनके रिटायरमेंट को लेकर प्रभात खबर में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया.
केके गोयनका के रिटायरमेंट को लेकर आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान संस्थान के वरिष्ठ पत्रकार व चीफ एडिटर आशुतोष चर्तुवेदी, स्टेट एडिटर अनुज कुमार सिन्हा, फीचर एडिटर विनय भूषण, रांची एडिशन के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे.
फेयरवेल के दौरान केके गोयनका ने कहा कि 33 साल की नौकरी के बाद उन्होंने प्रभात खबर से रिटायरमेंट लिया है. संस्थान के कर्मचारियों का प्यार और स्नेह मिला जो भूल नहीं सकता. आगे के भविष्य के लिए उन्होंने प्रभात खबर की पूरी टीम को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की स्थापना से लेकर आज तक सभी लोगों का आभारी हूं. संस्थान जब कठिन दौर में था तब सभी का सहयोग प्राप्त हुआ.
केके गोयनका लंबे समय से प्रभात खबर से जुड़े रहे. एक दौर में जब प्रभात खबर कठिन समय से गुजर रहा था उस दौरान उन्होंने अपने प्रबंधन क्षमता और कौशल का अखबार की दुनिया में लोहा मनवाया. 1989 में वे प्रभात खबर से जुड़े थे. इस समय अखबार की मात्र 500 कॉपियां निकलती थी. धीरे धीरे उनके प्रबंधन कौशल तथा तत्कालीन संपादक हरिवंश के नजरिये और मेहनत ने प्रभात खबर को पूरी तरह स्थापित कर दिया. जिसके बाद 65 लाख कॉपियां प्रकाशित होने लगी. इस दौरान तीन शीर्ष समाचार पत्रों के साथ प्रतियोगिता भी रहा. प्रबंध निदेशक के तौर पर उन्होंने अखबार के बेहतरी के लिए कई नीतियां बनाई और उसकी माॅनिटरिंग भी करते रहे. जिससे प्रभात खबर अखबार जगत में ब्रांड बन गया.