वीडियो करते शख्स को मनीष कश्यप के माइक से मारने पर मचा था बवाल
लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप और कुछ लोगों के साथ हो रहे नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा मनीष कश्यप से उनके बारे में सवाल किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर रेला गये मनीष कश्यप के कमेंट आ रहे हैं.
मनीष कश्यप वैसे तो इंजीनियरिंग किये हैं लेकिन बाद के समय में उन्होंने यूट्यूब पर सच तक के नाम से वीडियो चैनल बनाया और यूट्यूबर पत्रकार बन गये हैं. उनकी आलोचना करने वाले भी जहां हैं वहां उनके चाहने वाले भी मौजूद हैं. जहां कई लोग उन्हें लंफगा कहते हैं वहीं कई लोग उन्हें देशभक्त पत्रकार बताते हैं. मनीष कश्यप स्वयं को सन आफ बिहार कहा जाना पसंद करते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो बिहार के नवादा जिला का है. बताया जा रहा है कि नवादा में वे किसी रिपोर्टिंग के सिलसिल में गये थे. वहां भी मजमा लगाकर वे रिपोर्टिंग कर रहे थे. इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाये जाने पर मनीष ने उसे माइक से मार दिया. इसके बाद वहां बवाल मच गया. सारे लोगों ने मनीष को वहां से भागने के लिए कहा. इस बवाल को रिकॉर्ड करने वाले को भी मनीष ने रोका. इसपर भी कई लोगों ने आपत्ति जतायी. वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा यह कहा जा रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसी बत्तमिजी क्यों की.