Homeमुख्य खबरविधानसभा के मार्शल ने पहले डांटा और दे दिया धक्का

विधानसभा के मार्शल ने पहले डांटा और दे दिया धक्का

द फॉलो अप के पत्रकार संजय रंजन के साथ धक्कामुक्की

रांची: राजधानी रांची में विधानसभा में आज कुव्यवस्था का आलम रहा. वहां के मार्शल गुंडई पर उतारू दिखे. पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की की और एक पत्रकार का काॅलर पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. जिस तरह पत्रकारों के साथ विधानसभा के मार्शल गुंडई कर रहे हैं आम लोगों सहित पत्रकार वर्ग ने इसे लोकतंत्र पर हमला बोला है.

घटना का वीडियो फिरोज खान नामक एक व्यक्ति के ट्विटर से हैंडल किया गया है जिसमें विधानसभा में मौजूद मार्शल अपनी गुंडई पत्रकारों पर दिखा रहे हैं. वीडियो में द फाॅलोअप के पत्रकार संजय रंजन के साथ मार्शल  की झड़प होती दिखी है. संजय उन्हें बता रहे हैं कि उनके पास न्यूज कवर करने के लिए पास मौजूद है. पत्रकार ने मार्शल को अपना आइकार्ड भी दिखाया. पत्रकार ने मार्शल  पर काॅलर पकड़ने का आरोप लगाया है. वहीं वीडियो में एक दूसरा मार्शल आता है और पत्रकार को डांटते हुए उसे बुरी तरह धक्का देता है. इस घटना के बाद मौजूद पत्रकार गुस्से में आ गये और मार्शल के साथ तूतू मैंमैं और हाथापाई की नौबत आ गयी. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पत्रकारों ने जमकर इसका विरोध किया है और मार्शल को सस्पेंड करने के लिए आंदोलनरत हैं.

कई नामी पत्रकारों के साथ वीडियो को टैग भी किया गया है. और कहा है कि लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी. अध्यक्ष रवींद्रनाथ जी से उम्मीद है इसपर ठोस कार्रवाई करेंगे.  इस घटना के वीडियो को रिट्वीट भी किया गया है.

इसके बाद संजय रंजन ने अपने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी है. फेसबुक पर उन्होंने इस घटना को लेकर एक पोस्ट भी लिखा है….

“लिखना नहीं चाह रहा था. लेकिन राज्य भर से अपने लोग मैसेज और कॉल कर रहे हैं. ऐसे में मजबूरन यह पोस्ट कर रहा हूँ. विशेष सत्र में कवरेज के दौरान मार्शल से मामूली बहस हुई थी, जिसकी वजह उसके द्वारा की गई बदतमीजी थी. जिसका मैंने और साथी पत्रकारों ने विरोध किया. स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने खुद संज्ञान लेते हुए मुझसे दो-दो बार मिलकर उस मार्शल के बारे में बताने का आग्रह किया. स्पीकर बार बार यह बोल रहे थे कि गलती हुई है, कार्रवाई करेंगे. हालांकि मैंने ऐसा ना करने का आग्रह किया. मेरा ऐसा मानना है कि काम के दबाव में कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती है. आप सभी से भी आग्रह है कि आगे बढ़ा जाए. छोटी-छोटी चीजों में जरूरत से ज्यादा उलझने की जरूरत नहीं है. आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. “

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here