मीडिया संस्थानों की कई जानी—मानी हस्तियां विभिन्न विषयों पर रखेंगी विचार
यूनिसेफ तथा प्रेस क्लब कोलकाता द्वारा डेवलपमेंट जर्नलिज्म पर दो दिवसीय मीडिया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. आज आयोजित होने वाले इस मीडिया कांफ्रेंस के दौरान जानी—मानी मीडिया हस्तियां मौजूद रहेंगी. मीडिया कांफ्रेंस दो बजे से प्रारंभ होगा.
डेढ़ घंटे के इस मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कोलकाता के एसएनसीडब्ल्यू के असोसिएट प्रोफेसर डॉ उमा शंकर पांडे, न्यूज 18 राजस्थान के एडिटर अमित भट्ट, न्यूज पोटली के फाउंडर और ग्रामीण पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले अरविंद शुक्ला और द वॉल के एक्जक्यूटिव एडिटर अमर सरकार मौजूद होंगे. मीडिया के इन हस्तियां विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखेंगे.
13 दिसंबर को यह मीडिया कांफ्रेंस सुबह नौ बज कर तीस मिनट से प्रारंभ होगा. यह कार्यक्रम 11 बजे तक चलेगा. इस दौरान मेनस्ट्रीमिंग डेवलपमेंट जर्नलिज्म विषय पर दैनिक भास्कर के ग्रुप एडिटर प्रकाश दूबे, प्रोफेसर म्रिनाल चटर्जी, रीजनल डायरेक्टर आइआइएमसी ढ़ेनकनाल, सीनियर जर्नलिस्ट और एडिटर राजीव टिकू, न्यूज पोटली फाउंडर अरविंद शुक्ला अपने विचारों से मौजूद लोगों को अवगत करायेंगे.