तीन दिवसीय कार्यक्रम में जानमानी हस्तियां होंगी मौजूद
वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका को सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालयों और मीडिया संस्थानों में वर्कशॉप और कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना के डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमिनिटीज एंड सोशल साइंसेज और द सेंटर फॉर इनडेंजर्ड लैंग्वेज स्टीज द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया और कॉम्यूनिकेशन पर कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. यह कांफ्रेंस 16 दिसंबर से प्रारंभ होगा और 18 दिसंबर को समाप्त होगा.
शुुक्रवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आइआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर टीएन सिंह तथा कोर्स कॉर्डिनेटर प्रोफेसर स्मृति सिंह एवं डॉ श्वेता सिन्हा मौजूद रहेंगी. इस कांफ्रेंस को देश के जानी मानी मीडिया संस्थानों से आये लोग संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार के जर्नलिज्म डिपार्टमेंट के प्रोफेसर आतिश पराशर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन की प्रोफेसर डॉ अनुभूति यादव, लखनउ विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कॉम्यूनिकेशन से प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव, आइआइटी पटना के ह्रयूमनिटीज एंड सोशल सांइसेज प्रोफेसर नलीन भारती सहित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पटना के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कॉम्यूनिकेशन की प्रोफेसर नीरजा लाल आदि संबोधित करेंगे.