अपने दर्शकों को आम बजट समझाने लगाये एड़ी चोटी का जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में ग्यारह बजे आम बजट पेश किया जायेगा. यह उनका लगातार पांचवा बजट भाषण है. वर्ष 2024 में आम चुनाव को देखते हुए इस बजट को खास माना जा रहा है.
मीडिया संस्थानों ने बजट को कवरेज करने की कमर कस ली है. सुबह से ही मीडिया संस्थानों द्वारा अपने दर्शकों के लिए बजट पर स्पेशल शोज किये जा रहे हैं. अहले सुबह से मीडिया संस्थानों द्वारा बजट को कवरेज करने के लिए अपने पत्रकारों और अर्थशास्त्रों के विशेषों के समूह के साथ ओपिनियन जाहिर किया जा रहा है.
बजट पेश करने को लेकर न्यूज चैनल अपने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने में लगे हैं. इन शोज के लिए अर्थशास्त्र, कृषि तथा अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे बजट से देश पर होने वाले प्रभाव को दर्शकों को समझा सकें.
आज सुबह से जहां आजतक ये दिल मांगे मोर देश का बजट नामक कार्यक्रम का प्रसारण सुबह से कर रहा है वहीं जी न्यूज हैशटैग बजट आॅन जी के साथ वोट का बजट नाम से कार्यक्रम चला रहा है.