महानिदेशक ने दी मीडियाकर्मियों को दायित्व निभाने के लिए शुभकामनाएं
भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ संजय द्विवेदी ने एक मीडिया संस्थान को दिये वकतव्य में कहा है कि कोरोना काल में प्रसारण के तरीके बदल गये और काम करने का अंदाज बदल गया. खबरों को लेकर पत्रकारों और जनता का नजरिया बदल गया.
उन्होंने कहा कि वे कोविड काल में मीडिया को मीन्स ऑफ एंपावरमेंट फॉर डेवलपमेंट थ्रू इंफॉमर्ड एक्शन के रूप में परिभाषित करना चाहेंगे. इस समय अंग्रेजी के मीडिया शब्द में डी अल्फाबेट के मायने डिजास्टर मैनेजमेंट या डीलिंग विद पैनडेमिक मानते हैं.
अपनी बातों में उन्होंने मीडिया को जनसामान्य के सशक्तिकरण का माध्यम बताया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस और महामारी से संबंधित खबरों को अखबार में स्थान मिला, इतना स्थान युद्ध की रिपोर्टिंग को भी नहीं मिला है.
आमजन की जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए वर्ममान समय में अखबार और वेबसाइट ने कई गंभीर और नये उपायों को इस्तेमाल में लाया है. आज प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोविड प्रोटोकॉल जैसे किये हैं. मास्क पहनने, हाथ धोने, भीड़ से बचने, सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर जागरूकता अभियान चल रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए यह जरूरी उपाय हैं. क्योंकि इस संक्रमण से बचने के यही कुछ जरूरी उपाय
डॉ संजय की नजर में कोविड काल में मीडिया का महत्वपूर्ण कार्य यह भी रहा कि इस दौरान महामारी के सामाजिक और आर्थिक प्रभावों का दस्तवेजीकरण किया गया. आज महामारी के प्रबंधन पर तथ्यात्मक और विश्लेषणात्मक दस्तावेज़ मीडिया के कारण ही उपलब्ध हैं. उन्होंने मीडिया के लोगों को अपने दायित्व को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए शुभकामनाएं दी है.